डेडी इस धरती पर शायद परेशान होने के लिए ही अवतरित होता है में फ़िल्म डेडी की बात नहीं कर रहा हूँ बल्कि उस की बात कर रहा हूँ जो पिता से पापा होकर डेडी होता हुआ डेड हो गया है / वैसे तों माताजी भी ममी होकर मोम हो गई है /क्या बताएं जब गांव में रहता था तब बड़े भाई से दादा कहता था जब शहर आया तो मालूम हुआ की दादा का मतलब तो कुछ और ही होता मेरे पड़ोसी के बच्चे को में भइया कहता था जब वह मुम्बई से लोटा तो आपत्ति करने लगा ;क्या में दूध वाला हूँ /भाई शब्द कितना प्यारा है "देखि कृपा निधि मुनि चतुराई ;लिए संग बिहँसे दोउ भाई " तथा "श्याम गौर सुंदर दोउ भाई ;शबरी परी चरण लपटाई " लेकिन आज देखो भाई शब्द का क्या अर्थ हो गया है /इसी तरह एक प्यारा शब्द माँ का भाई मामा /बच्चे कहते थे चन्दा मामा /मामा को मामू भी बोलते हैं /आज किसी को मामू कह्दो तो लड़ने को तैयार हो जाय /ख़ैर /
No comments:
Post a Comment