रहिये अब ऐसी जगह चलकर
रहिये अब ऐसी जगह चल कर जहाँ मच्छर न हों -पत्नी का यह शायराना अंदाज़ भलेही मुझे अच्छा लगा किंतु मेरा कहना यह था की जायें तो जायें कहाँ - उनका कहना यह था की अपने यहाँ जैसे और जितने मच्छर कहीं भी नहीं होंगे इसलिए मकान या मोहल्ला बदलना ही होगा -मेरा सोच यह है की शेर -सांप -बिच्छू -मच्छर से डर कर नहीं वल्कि इंसान -इंसान से डर कर मोहल्लों का परित्याग किया करते हैं
उनकी परेशानी अस्वाभाविक नही थी -औसत मच्छर से बडे और मक्खी के आकार से कुछ छोटे आम मच्छर से हट कर यानी ख़ास मच्छर गोया बहुत ही खतरनाक मच्छर -अगरबत्ती व टीकियों की खुशबू व बदबू को नज़रंदाज़ कर देते है -प्याज काट कर बल्ब के पास लटका दो तो उसके इर्दगिर्द ऐसे मंडराने लगते हैं जैसे प्याज प्याज न होकर कोई फूल हो और वे स्वयम भँवरे हों - घर में धुआं कर दो तो वे यथास्थित रहे और आदमी घर से भागने लगे -किसी की आँख में जलन -किसी को आंसू -किसी को छींक -किसी को खांसी =मेरे द्वारा एक दिन धुआं कर देने पर मेरे बीबी बच्चों का मुझ पर नाराज़ हो जाना तो स्वाभाविक था किंतु आश्चर्य बिल्डिंग के अन्य लोग भी नाराज़ नजर आए -दीवालें काली हो रही हैं -कमरों में बैठना मुश्किल है -अजीब किरायेदार आया है -धुआं कितना घातक होता है जानता ही नहीं है -आक्सीजन की कमी हो गयी आदि
मच्छरदानी कोई अज़नवी चीज़ नहीं मगर दुर्घटना और दुर्भाग्य क्या है इस बाबद मेरे मानना है की मच्छरदानी खरीदना दुर्घटना और उसे बांधना दुर्भाग्य है -खरीद तो ली मगर इसे बंधोगे कहाँ -अव्वल तो मकान मालिक दीबारों में कील ठोकने नहीं देगा -दोयम कीलें स्वयम नहीं ठुकेंगी थोडा सा पलस्तर उखाड़ कर टेडी हो जायेगी और उचट कर ऐसी जगह गिरेंगी की ढूंढते रह जाओगे - और ठोकने वाले का अंगूठा मरहम पटटी का इंतजाम पहले कर लेना चाहिए -वैसे कायदा तो यह है की कील ठोको तो कील पत्नी को पकडाओ
मच्छरदानी बाँध कर सर्ब प्रथम उसके अंदर उपस्थित मच्छरों की समुचित व्यवस्था करने में सब बुद्धिमता विसर्जित हो जाती है -ऐसा मालूम पड़ता है जैसे मच्छर दानी में कोई ताली बजा बजा कर कीर्तन कर रहा हो -इधर ज़ोर की ताली से अपने हाथ लाल और और मच्छर गायब -वह ऊपर मछर दानी के कोने में -और कोने वाले को मारने की कोशिश की तो मच्छर दानी की डोरी टूटी या कील उखडी
चारों तरफ मच्छर दानी गद्दे के नीचे दबाने के बाद समस्या यह की लाईट आफ कैसे करें -लाईट बंद करने गए यानी दो बार मच्छर दानी हटाई और इधर द्रुत वेग से उनकी प्रविष्ठी हुई -फिर रात भर गाते रहिये "जानू जानू री छुपके कौन आया तेरे अंगना " जाली में फंसा वह प्राणी कितना दुर्दांत -खूंखार और आक्रामक हो जाता है -भुक्तभोगी ही जनता है
पत्नी का यह सचोट अनुज्जवल पक्ष है की "नाली बनाने वाले जाने चले जाते हैं कहाँ " और यह भी की " नाली बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई -काहे को नाली बनाई ""और अगर बनवाई तो इसे ढकवाते क्यों नहीं - मने समझाना चाहता हूँ "तुम सुनहु ग्रह मंत्री स्वरूपा नाली बनही बजट अनुरूपा "" और बजट आजायेगा तो ढकवा देंगे
तो चलो 'फिर दूसरी जगह चलो -अरे वाह कल को तुम कहोगी की ऐसी जगह चलो जहाँ हत्या बलात्कार चोरी डकेती अपहरण न होते हों दूसरे नालियों में कचरा सब्जी छिलके तुम डालो ऊपर से शिकायत ==इस आग को कैसे कहें ये घर है हमारा -जिस आग को हम सब ने मिलकर हवा दी है
पूज्य माँ
11 years ago
No comments:
Post a Comment